IIT GATE 2026 Admission Online Form: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग प्रवेश 2026(GATE)के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
ऐसी में जो भी छात्र इस एग्जाम में सम्मिलित होना चाहते हैं। और वह अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी गुवाहाटी के आधिकारिक वेबसाइट https://gate2026.iitg.ac.in/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लें।
🎓 Jobs by Qualification – 10th, 12th, Graduation & More!
✅ Apply only to jobs you’re eligible for – filter by your qualification.
👉 🎓 See Jobs Matching Your Qualification →
IIT GATE 2026 Admission Form: अंतिम तिथि बढ़ी
Graduate Aptitude Test In Engineering (GATE 2026) में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं किया है समय से पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें।
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से 7 अक्टूबर से आवेदन पत्र भरने पर लेट फीस भी ली जाएगी, लेट फाइन के साथ स्टूडेंट 7 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
IIT GATE 2026 Admission Online :आवेदन शुल्क
IIT GATE 2026 Admission Online Form में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि इस प्रकार से है –
* सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए- ₹2000
* एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवार के लिए- ₹ 1000
* सभी महिला उम्मीदवार के लिए- ₹1000
चरण II (विस्तारित अवधि)
* सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए- ₹2500
* एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवार के लिए- ₹1500
* सभी महिला उम्मीदवार के लिए- ₹1500
📑 Missed a Notification? Get All Govt Job Alerts in Phone!
🧾 Get access to all job notices, PDF ads & deadlines in one archive.
👉 📱 Get All Sarkari Job Notifications →
IIT GATE 2026 Admission : शैक्षणिक योग्यता
IIT GATE 2026 Admission Online Form में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जो कि, इस प्रकार से है –
* आवेदक बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/बी.आर्क/बीएससी रिसर्च/एमएससी/एमए/एमसीए/एमई/एम.टेक/डुअल डिग्री/इंटीग्रेटेड कोर्स से उत्तर इंडिया पढ़ाई कर रहा हो।
* अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
IIT GATE 2026 Admission Online Form: कैसे करें आवेदन
IIT GATE 2026 Admission में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो कि, इस प्रकार है –
* सर्वप्रथम आपको गेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
* होम पेज पर आने के बाद एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।
* उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
* उसके बाद आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें।
* निर्धारित फीस का भुगतान करें।
* अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर किसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
🌐 State-Wise Sarkari Jobs – Find Jobs in Your Region!
📍 Bihar, UP, MP, Jharkhand, Rajasthan & more – all state job alerts here.
👉 📍 Explore State-Wise Govt Jobs →
FAQS
1. IIT GATE 2026 Admission कब शुरू हुआ?
IIT GATE 2026 Admission की प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। IIT गुवाहाटी ने आधिकारिक रूप से यह अधिसूचना जारी की है। इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर सकते हैं।
2. IIT GATE 2026 Admission Online Form की अंतिम तिथि क्या है?
GATE 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है। इसके बाद 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ बढ़ी हुई अवधि में भी छात्र फॉर्म भर सकते हैं।
3. IIT GATE 2026 Admission के लिए पात्रता क्या है?
GATE 2026 के लिए आवेदक BE/BTech/BArch/BSc Research/MSc/MA/MCA/ME/MTech/dual degree या किसी इंटीग्रेटेड कोर्स में अध्ययनरत होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
4. IIT GATE 2026 Admission Form का आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य/OBC/EWS के लिए ₹2000, SC/ST/PwD और सभी महिलाओं के लिए ₹1000 शुल्क है। लेट फीस अवधि में सामान्य वर्ग ₹2500 और SC/ST/PwD/महिला ₹1500 भुगतान करेंगे।
5. IIT GATE 2026 Admission Online Form कैसे भरें?
सबसे पहले GATE 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। एप्लीकेशन पोर्टल खोलें, रजिस्ट्रेशन करें, विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।





Leave a Comment