BPSC AEDO Exam Postponed 2025: बीएससी ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की परीक्षा को स्थगित कर दी है यह परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित होने वाली थी लेकिन विभाग की तरफ से अचानक परीक्षा को स्थगित से संबंधित नोटिस जारी कर दी गई है।
मालूम होगी बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तक निश्चित की गई थी इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
📌 Don’t Miss Out on the Upcoming Railway Job Alerts!
🔍 Stay ahead with daily updates on RRB, Apprentice, Group D & more!
👉 📢 Check Upcoming Railway Naukri 2025 →
BPSC AEDO Examination 2025 : Short Details
परीक्षा संचालक : बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन
पद का नाम : सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी
पदों की संख्या : 935
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि : 27 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 दिसंबर 2025 (विस्तारित तिथि)
आवेदन शुल्क : ₹100
परीक्षा की तिथि : स्थगित कर दी गई है।
आधिकारिक वेबसाइट : https://bpsc.bihar.gov.in/
BPSC AEDO Exam Postponed 2025
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2025 तक ली गई थी जिसमें काफी अधिक उम्मीदवार ने आवेदन किए हैं। इस भारती का परीक्षा विभाग की तरफ से 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जानी थी।
लेकिन किसी रीजन की वजह से आयोग ने स्पष्ट कर दी है कि अब यह परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं ली जाएगी,इसके लिए नई परीक्षा तिथि की ऐलान जल्द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी जाएगी। परीक्षा स्थगित को लेकर बीएससी की तरफ से किसी भी तरह की स्पष्ट करण का उल्लेख नहीं की गई है। परीक्षा के पुनः आयोजन की तिथि वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
🗓️ Know What’s Coming: Upcoming RRB Exams Calendar
📅 Get the full list of exams with dates, application deadlines & syllabus.
👉 📘 View Upcoming Railway Exams 2025 →
BPSC AEDO Exam Postponed 2025: 9.7 लाख अभ्यर्थी किए हैं आवेदन
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर कल 9.7 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यह परीक्षा 10 से 16 जनवरी के बीच तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के रिकॉर्ड की बात करें तो बीएससी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है क्योंकि इतनी कम पदों पर 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने अपनी भाग का फैसला आजमाने जा रहे हैं।
BPSC AEDO Exam 2025: किन-किन पदों पर होगी भर्ती
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से सहायक शिक्षा पदाधिकारी के 935 अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग श्रेणियां के उम्मीदवार के लिए पदों की संख्या अलग-अलग निश्चित की गई है जो कि, इस प्रकार है –
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 374 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार के लिए 93 पद, अनुसूचित जाति के लिए 150 पद,अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 168 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद और पिछले वर्गों की महिलाओं के लिए 28 पद आरक्षित है।
इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन ली गई है बीएससी के इतिहास में इतनी कम पद पर उम्मीदवार की संख्या अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर दिया है।
BPSC AEDO Exam 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन सहायक शिक्षा पदाधिकारी में उम्मीदवार की चयन की बात की जाए तो केवल एक चरण की लिखित परीक्षा आयोजित हो जाएगी मुख्य परीक्षा नहीं ली जाएगी। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए वन थर्ड अंक की कटौती की जाएगी।
लिखित परीक्षा में कुल तीन विशेष शामिल होंगे, सामान्य भाषा (यह परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की होगी) में अंग्रेजी 30 अंक और सामान हिंदी 70 अंक होंगे यानी कि कुल 100 प्रश्नों के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
सामान्य अध्ययन के लिए 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए भी दो घंटा निर्धारित की जाएगी उसके बाद गणित और रिजनिंग से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे उसके लिए भी 2 घंटा निश्चित की जाएगी।
🎯 Railway Result, Admit Card & Answer Key – All in One Place!
📲 Don’t waste time searching – get instant updates on all results & hall tickets.
👉 🎫 Check Latest Railway Admit Card→
BPSC AEDO Exam Postponed 2025: FAQs
प्रश्न: बीएससी AEDO एग्जाम कब आयोजित होगी? उत्तर:बीपीएससी सहायक शिक्षा पदाधिकारी का परीक्षा 10 से 16 जनवरी को होने वाली थी लेकिन यह परीक्षा स्थगित हो गई है।
प्रश्न: बीएससी AEDO परीक्षा कब ली जाएगी?
उत्तर: बीएससी AEDO एग्जाम के लिए विभाग के नोटिफिकेशन को जरूर देखते रहें।





Leave a Comment