Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025: भारतीय सेवा में टेक्निकल एंट्री स्कीम शुरू से ही युवाओं के सपनों का द्वार खुलता रहा है। यदि आप भी 10 प्लस टू के बाद इंजीनियरिंग की दुनिया में आना चाहते हैं तो इंडियन आर्मी 10 प्लस टू टेक्निकल एंटी स्कीम रिक्रूटमेंट 2025 में आज ही आवेदन करें।
विभाग की तरफ से 90 पदों पर जुलाई 2026 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 14 अक्टूबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025: Overview
पद का नाम Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025
पदों की संख्या 90
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि 14 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन शुल्क ₹00
आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in
🌐 State-Wise Sarkari Jobs – Find Jobs in Your Region!
📍 Bihar, UP, MP, Jharkhand, Rajasthan & more – all state job alerts here.
👉 📍 Explore State-Wise Govt Jobs →
Army 10+2 TES 55 Recruitment : पात्रता मापदंड
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 भर्ती हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जो कि इस प्रकार है –
* आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
* भारतीय सेवा TES 55 कोर्स के लिए उम्मीदवार को जेईई मेंस 2025 में उपस्थित होना आवश्यक है।
* न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष
* अधिकतम उम्र 19.5 वर्ष
* उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की गई है इसके लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
Army 10+2 TES 55 Recruitment : चयन प्रक्रिया
Indian Army 10+2 TES 55 भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया इस तरह होगी, जो कि इस प्रकार है-
* शोर्टलिस्टिंग
* SSB इंटरव्यू
* डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
* मेडिकल परीक्षा
* फाइनल मेरिट लिस्ट
Indian Army 10+2 TES 55 भर्ती : आवेदन कैसे करें
Indian Army 10+2 TES 55 भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है-
* सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
* उसके बाद यहाँ नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें।
* नए उम्मीदवार सबसे पहले अपना आईडी और पासवर्ड बना लें |
* उसके बाद आप अपना आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
* आवेदन फार्म को सही-सही भरें।
* आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें ।
* अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
📌 Don’t Miss Out on the Latest Government Job Alerts!
🔍 Stay ahead with daily updates on SSC, UPSC, Banking, Railways & more!
👉 📢 Check Latest Sarkari Naukri 2025 →
FAQS
Q1. Army 10+2 TES 55 Recruitment के लिए आवेदन कब शुरू हुए?
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हुए हैं। उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 13 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।
Q2. Army 10+2 TES Recruitment में कितने पद हैं?
इस भर्ती में कुल 90 पद जारी किए गए हैं। ये सभी पद इंडियन आर्मी के टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत जुलाई 2026 बैच के लिए हैं।
Q3. Army 10+2 TES Recruitment के लिए योग्यता क्या है?
उम्मीदवार को 12th (PCM) में 60% अंक और JEE Mains 2025 में उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Q4. Army 10+2 TES Recruitment की चयन प्रक्रिया क्या है?
सेलेक्शन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट शामिल है। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करना जरूरी है।
Q5. Army 10+2 TES Recruitment में आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल लें।





Leave a Comment